कैथल: नशीले पदार्थ की तस्करी मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है. बता दें कि ट्रक चालक से पुलिस ने 250 ग्राम अफीम बरामद की थी. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था.
पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीसरे आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
आरोपी से 10 हजार रुपये ड्रगमनी बरामद
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर ने बताया कि एएसआई प्रदीप कुमार द्वारा पुलिस रिमांड पर लिए गये आरोपी बिंद्र निवासी हरनौली तथा नीरज निवासी गढ़ी जिला सोनीपत से पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़े तीसरे आरोपी विकाश उर्फ बंटी निवासी गढ़ी जिला सोनीपत को भी गिरफतार कर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी नीरज की निशानदेही पर उसके कब्जे से 250 ग्राम अफीम बेचकर प्राप्त की गई 10 हजार रुपए ड्रगमनी बरामद कर ली.
तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं
जबकि इस मध्य आरोपी शेष राशी खर्च कर चुका था. इंस्पेक्टर सोमबीर ने बताया कि 7 जनवरी को सीआईए-टू के एएसआई दलशेर सिंह की टीम द्वारा पटियाला रोड़ टी-प्वाईंट कमहेड़ी पर नाकाबंदी नया गांव साईड से आए संदिगध ट्रक चालक बिंद्र हरनौली को काबु कर लिया गया था. जिसके कब्जे में एक पोलोथीन से 250 ग्राम अफीम तथा ट्रक कैबीन में ड्राईवर सीट के पिछे रखे एक अन्य पॉलिथीन से 2 किलोग्राम चुरापोस्त बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ें- छात्रा पर अश्लील फब्तियां कस रहा था मनचला, जींद पुलिस ने सिखाया सबक
आरोपी बिंद्र ने पूछताछ के दौरान कबूल किया था, कि उसके साथी नीरज के मध्य प्रदेश के एक तस्कर के साथ संबध है, जिससे 2 किलो अफीेम लेकर उसने विकाश की मार्फत नीरज उपरोक्त को स्पलाई कर दी थी. जिसमें से वो 250 ग्राम अफीम आगे बेचने के लिए खुद खरीद लाया. पुलिस द्वारा गिरफतार किए गये आरोपी बिंद्र व नीरज का व्यापक पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय से 14 जनवरी तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया था. उक्त मामले में रैकेट से जुडे मंदसौर एमपी निवासी चौथे आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई है, जिसकी तलाश जारी है