हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने 12 लोगों को सौंपे उनके खोए मोबाइल फोन - कैथल 12 लापता फोन बरामद

कैथल पुलिस ने जिले के 12 लोगों को उनके लापता फोन सौंपे. इन फोनों की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी जा रही है.

lost mobiles handed over kaithal police
कैथल पुलिस ने 12 लोगों को सौंपे उनके खोए मोबाइल फोन

By

Published : Dec 6, 2020, 7:10 AM IST

कैथल:पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश पर साइबर सेल कैथल पुलिस की ओर से चलाई जा रही एक विशेष मुहीम के तहत 12 व्यक्तियों के गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस आउट करके बरामद कर लिए गए, जिन्हें बाद में उनके मालिकों को सौंप दिया गया.

बरामद किए गए सभी 12 मोबाइल फोन का अनुमानित मूल्य 2 लाख रुपए के करीब आंका जा रहा है. अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके लोगों की खुशी देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में साइबर सेल कैथल पुलिस की ओर से जांच के दौरान हरियाणा के कई अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्यिों को ट्रैस किया गया, जो गुमशुदा फोन को लावारिस हालात में मिलने के बाद इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि लोगों के उनके गुमशुदा फोन मिल सकें.

ये भी पढ़िए:युवाओं ने जमापूंजी के पैसों से किसानों लिए की लंगर की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details