कैथल: पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सदरेडी देवासी राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि बदसूई निवासी सोनू और पिपली निवासी देवी दत्त ने कुरुक्षेत्र में ऑफिस खोला हुआ है.
यहां ये दोनों लोगों को विदेश में भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं. राजपाल का उसके घर आना जाना था और राजपाल ने उसके बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये लिए और वीजा मलेशिया का थमा दिया.
कैथल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दो एंजेट पर केस दर्ज विदेश भेजने के नाम पर ठगी
बाहर भेजने के नाम पर शहर में काफी लोग दफ्तर बनाकर बैठे हुए हैं. युवा 12वीं पास करने के बाद ही विदेश जाने की सोचता है. युवा विदेश में नौकरी और पढ़ने करने जाना चाहते हैं लेकिन इन धोखेबाजों की वजह से युवाओं को पूरा कैरियर बर्बाद हो जाता है. इन युवाओं से लाखों रुपये की ठगी होती है. कैथल से इस प्रकार का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस प्रकार के की मामले आ चुके हैं.
डीएसपी बलविंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे ही किसी भी व्यक्ति के झांसे में ना आएं. बिना जान पहचान किए बिना ऐसे ही पैसे किसी व्यक्ति को नहीं दें. पुलिस भी ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है जो बाहर भेजने के नाम पर जाली एजेंसी बनाकर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः-अंबालाः जनता के सामने आने चाहिए राष्ट्र विरोधी तत्वों के चेहरे - अनिल विज
लोग बाहर भेजने के नाम पर काफी धोखाधड़ी कर रहे हैं. रोजाना काफी मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए हम कैथल की जनता से अपील करते हैं कि धोखाधड़ी करने वाले लोगों से सजग रहें. जिन एजेंट्स को लाइसेंस मिला है उन्हीं से बाहर जाने के लिए अप्लाई करें. जो इन दोनों के लोगों के खिलाफ हमने मामला दर्ज किया है. जल्द ही इसकी जांच करके इन दोनों को पकड़ लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.