कैथल: लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए कैथल पुलिस सड़कों पर सख्ती से पहरा दे रही है. नियम नहीं मानने वालों को पुलिस कर्मचारी समझा रहे हैं. वहीं मास्क ना पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं.
बाहर घूम रहे युवकों से पुलिस ने करवाई उठक-बैठक कैथल पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई. पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि पहले वो लोगों के समझा रहे हैं. इसके बाद भी कोई अगर नियम तोड़ता मिलता तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कानून को ताक पर रखकर शराब खरीदने वाले इन हरियाणा पुलिस के जवानों के तेवर तो देखिए
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में 10 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. जो लोग लॉकडाउन के नियमों का पालना नहीं कर रहे पुलिस उनपर सख्ती से नजर रखे हुए हैं. पुलिस लोगों को समझाने के साथ मास्क भी वितरीत कर रही है.