कैथल: राजौंद पुलिस ने बुलेट बाइक का 50 हजार रुपये का चालान काटा है. पटाखा चलाने पर पुलिस ने बुलेट चालक के खिलाफ ये कार्रवाई की है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौंद सब इंस्पेक्टर चंद्रभान की टीम ने राजौंद से बीरबांगड़ा रोड पर शाम के समय साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालते हुए कई चक्कर लगा चुकी बुलेट मोटरसाइकिल एचआर08वाई-4330 के चालक को काबू किया.
पुलिस द्वारा यातायात नियमों अंतर्गत की गई कार्रवाई के दौरान उपरोक्त बुलेट बाइक का 50 हजार रुपए का चालान किया गया. ट्रैफिक रुल की घोर अनदेखी करने के आरोप के तहत मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई.