हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: ग्रामीण बैंक में चोरी करते पकड़े गए तीन चोर, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम - haryana news

कैथल पुलिस ने तीन चोरों को ग्रामीण बैंक में चोरी करने के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों ने चोरी की कई वारदातों को कबूल किया है. आधी रात को चोरी कर रहे चोरों को बैंककर्मी की सतर्कता से पुलिस ने धरपकड़ की है.

kaithal police caught thieves during stealing in rural bank
तीन चोर

By

Published : Jan 2, 2020, 6:41 PM IST

कैथल:अगर आपने ये कहावत सूनी है कि 'चोर कभी ना कभी पकड़ा शिंकजे में आ ही जाता है' तो ये खबर इस कहावत को सच साबित कर देगी. कैथल पुलिस ने बैंकों में चोरी की कई वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों की धरपकड़ की है. पुलिस ने इन चोरों को बैंक में चोरी करने के दौरान पकड़ा है. पूछताछ में पता चला है कि इन आरोपियों ने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है.

बैंक में चोरी करते पकड़े गए तीन चोर

दरअसल ये मामला 31 दिसंबर का है जब ये चोर आधी रात को एक ग्रामीण बैंक में डाका डालने के उद्देश्य से लॉकर तोड़ रहे थे. ये ग्रामीण बैंक टीक गांव का है. पुलिस के मुताबिक ग्रामीण बैंक में क्लर्क राजेंद्र कुमार निवासी बरोट के बयान पर इस मामले को दर्ज किया है. राजेंद्र ने बताया कि उसके पास बैंक के पड़सी सोमनाथ नाम के व्यक्ति का फोन आया था उसने बताया कि आपकी बैंक शाखा में मेनगेट शटर का ताला और गेट का शीशा तोड़कर तीन संदिग्ध लड़के चोरी की नीयत से बैंक में घुसे हुए है.

ग्रामीण बैंक में चोरी करते पकड़े गए तीन चोर, देखें वीडियो

बैंक कर्मचारी की सतर्कता से पकड़े गए चोर

कर्मचारी ने सतर्कता दिखाते हुए वहां पहुंचकर अन्य लोगों के सहयोग से बैंक का शटर बंद करते हुए पुलिस को सुचित किया था. जिसे बाद सूचना मिलते ही सीआईए-2 प्रभारी एसआई सत्यवान और थाना सदर प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललित मोहन की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों की धरपकड़ की.

चोरों से कई हथियार बरमाद

इन आरोपियों की पहचान उमेश, कुलदीप उर्फ सोनु व अमित उर्फ टाकन के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी जींद जिले के संफीदों के निवासी है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल समेत कई तरह के हथियार बरामद किए है.

पहले भी कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

गौरतलब है कि इन आरोपियों ने पूछताछ में कई अपराध को कबूला है. इन्हीं आरोपियों ने दो साल पहले सफीदों कोप्रेटिव बैंक से 14 लाख रुपए चुराए थे. इसके अलावा एक साल पहले उत्कर्स बैंक घरौंडा से 32 हजार रुपए, सहारा बैक गोहाना से करीब 2 महीने पहले एक लाख रुपए और तो और कोप्रेटिव बैंक चिडाव जिला करनाल से करीब दो साल पहले 10 लाख रुपये चुराए थे. पिछले महीने दिसंबर मे नरवाना जिला जींद स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से 4 लाख 44 हजार रुपए चुराने की वारदातों को भी कबूला है. और चोर पकड़ने की कहावत भी शायद इन पकड़े गए चोरों को समझ में आ गई होगी.

ये भी जाने- यमुनानगरः नशे पर नकेल की तैयारी, डीएसपी ने रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

तीन दिन की रिमांड पर आरोपी

माह दिसंबर दौरान नरवाना जिला जींद स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से 4 लाख 44 हजार रुपए चुराने की वारदातों को अंजाम देना कबूला गया है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपीयों को तीन दिन की रिमांड पर ले रखा है और अभी पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details