कैथल:अगर आपने ये कहावत सूनी है कि 'चोर कभी ना कभी पकड़ा शिंकजे में आ ही जाता है' तो ये खबर इस कहावत को सच साबित कर देगी. कैथल पुलिस ने बैंकों में चोरी की कई वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों की धरपकड़ की है. पुलिस ने इन चोरों को बैंक में चोरी करने के दौरान पकड़ा है. पूछताछ में पता चला है कि इन आरोपियों ने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है.
बैंक में चोरी करते पकड़े गए तीन चोर
दरअसल ये मामला 31 दिसंबर का है जब ये चोर आधी रात को एक ग्रामीण बैंक में डाका डालने के उद्देश्य से लॉकर तोड़ रहे थे. ये ग्रामीण बैंक टीक गांव का है. पुलिस के मुताबिक ग्रामीण बैंक में क्लर्क राजेंद्र कुमार निवासी बरोट के बयान पर इस मामले को दर्ज किया है. राजेंद्र ने बताया कि उसके पास बैंक के पड़सी सोमनाथ नाम के व्यक्ति का फोन आया था उसने बताया कि आपकी बैंक शाखा में मेनगेट शटर का ताला और गेट का शीशा तोड़कर तीन संदिग्ध लड़के चोरी की नीयत से बैंक में घुसे हुए है.
बैंक कर्मचारी की सतर्कता से पकड़े गए चोर
कर्मचारी ने सतर्कता दिखाते हुए वहां पहुंचकर अन्य लोगों के सहयोग से बैंक का शटर बंद करते हुए पुलिस को सुचित किया था. जिसे बाद सूचना मिलते ही सीआईए-2 प्रभारी एसआई सत्यवान और थाना सदर प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललित मोहन की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों की धरपकड़ की.
चोरों से कई हथियार बरमाद