कैथल:आजकल कैथल पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा हुआ है जो किसी बड़ी कंपनी का मार्का लगाकर नकली सामान बेच रहे हैं. कैथल में आज भी रिलैक्सो कंपनी के नकली मार्के की चप्पल कई दुकानों से पुलिस ने रेड मारकर बरामद की.
कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि हमें पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी. तो हमने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मिलकर इसपर कार्रवाई की. जिसमें शहर में कई दुकानों पर रेड की गई और मौके से काफी संख्या में नकली मार्के की हमारी कंपनी की चप्पल पकड़ी गई हैं.
कैथल पुलिस ने रेड मारकर पकड़ी नकली मार्के की चप्पलें, देखें वीडियो उन्होंने बताया कि हमें इससे काफी नुकसान हो रहा था, क्योंकि हमारी कंपनी का नाम लगाकर दुकानदार अपना सामान बेच रहे थे. इनकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं थी तो कंपनी का नाम खराब हो रहा था.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि हम एक कंपनी के लोगों के द्वारा लिखित में शिकायत दी थी कि उनकी मार्के की चप्पल शहर में दुकानों पर बेची जा रही हैं. जब हमने जाकर कई दुकानों पर रेड की तो भारी संख्या में माल बरामद किया गया. जिसका नकली मार्का लगाया हुआ था. हमने नियमानुसार कार्रवाई करके सारा माल कब्जे में ले लिया है और उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.