कैथल: पुलिस ने नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों की गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 79 डिब्बों से प्रतिबंधित ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड-100 तथा अल्प्राजोलम नामक 43,490 नशीली टेबलेट तथा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. दोनों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पहला मामला
पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की अगुवाई मे टीम गश्त पर थी. गुप्त जानकारी के बाद पुलिस द्वारा ढ़ांड रोड़ पर सिल्वर ऑक स्कूल कैथल के पास नाकाबंदी करके दुपहिया वाहनों की जांच शुरू की गई.
कुछ समय बाद ढ़ांड साइड से एक बाइक नंबर एचआर 06एटी-7209 पर हेलमेट पहने हुए आए एक संदिग्ध युवक द्वारा जब पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास किया गया, तो सतर्क पुलिस द्वारा उसे मौके पर काबू कर लिया गया. जिसकी पहचान नरेश कुमार निवासी गोयला खेड़ा जिला पानीपत के रूप में हुई, जिसकी बाइक के पीछे दो बैग बंधे हुए थे.