कैथल:कैथल पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस फिरौती मांगने वालों (extortion in Kaithal) के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. जिससे जिले में रंगदारी की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. जिसके चलते कैथल पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा (Kaithal police arrested two accused) है. ये आरोपी कर्ज से उभरने के लिए जिले में कई फिरौती मांग रहे थे. जिन्हें पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
कैथल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी कर्ज से निकलने के लिए फिरौती मांगने की योजना बना रहे थे. जिन्होंने पेहवा में 25 लाख रुपये और कलायत में एक दुकानदार से 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी. गिरफ्तार आरोपियों में से एक बड़सीकरी खुर्द व दूसरा युवक हाथो गांव का बताया जा रहा है. दोनों युवकों ने मिलकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी. जिसके चलते पेहवा में 25 लाख व कलायत में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
जिन्हें कैथल पुलिस ने धर दबोचा है. गौरतलब है कि ये दोनों आरोपी फिरौती की घटना को अंजाम देने के लिए मोबाइल की चोरी कर रंगदारी के लिए कॉल किया करते थे. साथ ही दोनों आरोपियों का कलायत (कैथल) व नरवाना (जींद) से ताल्लुक रखते हैं.