कैथल: सोथा गांव के रहने वाले एक शख्स की 15 महीने पहले हुई हत्या के मामले को सीआईए वन ने सुलझा लिया है. इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को सीआईए वन ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है. आपकों बता दें कि आरोपियों पर मृतक के सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतारने का आरोप है.
दोनों आरोपी इससे पहने भैंस और पिकअप वाहन चोरी के कई अन्य मामलों में भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. साथ ही एक आरोपी ने बाइक चोरी के दो अन्य मामलों को भी कबूल किया है. वारदात में संलिप्त तीसरे आरोपी की भी पुख्ता पहचान कर ली गई है जो हत्या के एक अन्य मामले में पहले ही न्यायिक हिरासत में है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए अदालत से पुलिस प्रोडक्शन वारंट जारी करवाएगी. बता दें कि 24 सितंबर को दोनों आरोपी न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं.