कैथल: जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कैथल पुलिस ने लूट, छीना झपटी और पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों ही आरोपी पुलिस की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में थे, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
मुठभेड़ में तीन खूंखार आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि, कुछ दिन पहले सीआईए-1 पुलिस गश्त कर रही थी. उसी दौरान थाना राजौंद क्षेत्र में किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने की नीयत से एक कार में घूम रहे अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिसकर्मियों ने साहस और बहादुरी का परिचय देकर अपराधियों का पीछा किया. इस दौरान आरोपियों की कार मंडवाल नहर पटरी रकबा राजौंद पर एक बिजली के पोल से टकराकर खाई में उतर गई.
कैथल पुलिस ने मोस्ट वांटेड तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है
जब आरोपी मौके से भागने लगे तो पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने लगी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों पर जींद पुलिसकर्मी की हत्या, 2 पैरोल जंपरों सहित लूट, डकैती, कातिलाना हमला और छीना-झपटी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं.
कई अवैध हथियार भी हुए बरामद
इस मामले में एक आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने कार भी जब्त की है. उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुलवंत सिंह ने बताया कि सीआईए-1 सहयोगी सूत्रों से गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा दो अलग-अलग टीमों का गठन करके अलेवा रोड राजौंद व असंध रोड पर नहर क्रास करके नाकाबंदी की गई थी. उसी दौरान आरोपियों को पकड़ा है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर जेल में युवक की मौत, कंवरपाल गुर्जर से की मृतक के परिजनों ने मुलाकात
काबू किए गए आरोपी की पहचान नवदीप, हरीकेश, शेखर के रूप में हुई है. आरोपी हरीकेश से 135 बोर का अवैध लोडिड पिस्तौल, शेखर से 4 जिंइर कारतूस, और आरोपी नवदीप से 32 बोर के अवैध पिस्तौल की मैगजीन से 4 जिंदा कारतूसों सहित कुल दो अवैध पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. थाना राजौंद में मामला दर्ज करके आरोपियों को सीआईए-1 पुलिस के एसआई बिजेंद्र सिंह द्वारा भादस व शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं तहत गिरफ्तार कर लिया गया.