कैथल: कैथल के कस्बे पुंडरी में 6 नवंबर को एक युवक को कुछ लोगों द्वारा अगवा कर लिया गया था, जिसकी 2 दिन बाद उसकी डेड बॉडी करनाल के एक गांव में पाई गई थी. उसी समय कैथल पुलिस ने अंडर ट्रेनिंग एएसपी हिमाद्री कौशिक के हाथों में ये केस सौंपा और उन्होंने सीआईए को लेकर पुंडरी पुलिस के साथ मिलकर दो टीमें गठित की और बड़ी मुस्तैदी से काम करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पत्रकार वार्ता की और इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि एएसपी हिमाद्री कौशिक ने काफी अच्छा काम किया है और उन्हें मात्र कुछ ही दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक बलराज को अगवा करने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. उस आधार पर ही पुलिस काम कर रही थी और जब आरोपी कल वापस पुंडरी अपने घर की तरफ आ रहे थे तो गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उनको पकड़ा.