हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बलराज अपहरण और हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार - कैथल बलराज अपहरण हत्या मामला

बलराज अपहरण और हत्या मामले में कैथल पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बलराज ने मुख्य आरोपी की चाची से छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

kaithal police arrested three accused in balraj kidnapping and murder case
बलराज अपहरण और हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2020, 12:48 PM IST

कैथल: कैथल के कस्बे पुंडरी में 6 नवंबर को एक युवक को कुछ लोगों द्वारा अगवा कर लिया गया था, जिसकी 2 दिन बाद उसकी डेड बॉडी करनाल के एक गांव में पाई गई थी. उसी समय कैथल पुलिस ने अंडर ट्रेनिंग एएसपी हिमाद्री कौशिक के हाथों में ये केस सौंपा और उन्होंने सीआईए को लेकर पुंडरी पुलिस के साथ मिलकर दो टीमें गठित की और बड़ी मुस्तैदी से काम करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पत्रकार वार्ता की और इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि एएसपी हिमाद्री कौशिक ने काफी अच्छा काम किया है और उन्हें मात्र कुछ ही दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक बलराज को अगवा करने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. उस आधार पर ही पुलिस काम कर रही थी और जब आरोपी कल वापस पुंडरी अपने घर की तरफ आ रहे थे तो गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उनको पकड़ा.

बलराज अपहरण और हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो मृतक है, वो आरोपी की चाची के साथ छेड़खानी करता था. फोन पर बातें करता था तो ये बात आरोपी चाचा ने आरोपी को बताई और पहले भी इसी मामले पर दो बार आरोपी की मृतक से लड़ाई हो चुकी है. बार-बार समझाने के बाद भी जब मृतक बलराज नहीं माना तो उन्होंने बदला लेने के लिए बलराज को को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़िए:ढाणी गारण में हुई हत्या के मामले का हुआ खुलासा, बदला लेने के लिए किया था मर्डर

पुलिस की ओर से तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे और भी जानकारी जुटाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details