कैथल: कैथल पुलिस ने अपरहण, फिरौती और ब्लैकमेल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. कैथल के एसपी लोकेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हमने फिरौती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल भी है.
जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने में ज्ञान सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भतीजा राहुल कई दिनों से गायब है. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद राहुल के परिजनों को 10 लाख रुपये फिरौती के लिए फोन आने लगे. फोन करने वाले की ओर कहा गया कि अगर 10 लाख नहीं दिए तो राहुल को दिल्ली पुलिस की रेप के मामले में फंसा दिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को कैथल पुलिस ने किया गिरफ्तार इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया गया तो जानकारी मिली कि दिल्ली के पश्चिम विहार थाने में एक महिला ने राहुल के खिलाफ रेप के मामले की शिकायत दर्ज करवाई है और मामला वापस लेने के लिए दोबारा से 10 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए:कोरोना ठगों से सावधान, फर्जी समितियां बनाकार लोगों से मदद के नाम पर ऐंठ रहे पैसे
कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने इसका संज्ञान लिया और सीआईए वन की टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाया गया. पुलिस के कहने पर राहुल के परिजनों ने आरोपियों को 10 लाख रुपये देने के लिए हां भर दी. इसके बाद आरोपियों द्वारा बताई गई जगह पर परिजन और पुलिस पहुंची. जिसके बाद मौके पर ही पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया. एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले के मास्टमाइंड और दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर को फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट से बेल मिल गई है.