हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश - kaithal police arrested Criminal

कैथल पुलिस को हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि बदमाश प्रदेशभर में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जालंधर से गिरफ्तार कर लिया गया.

Kaithal police arrested the accused of murder
कैथल पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश

By

Published : Jun 25, 2020, 1:30 PM IST

कैथल:पुलिस ने इनामी बदमाश अजय को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है. बदमाश पर कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद समेत हरियाणा और देश के कई जगहों पर हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि बदमाश 2015 में पैरोल पर बाहर आया था. जिसके बाद से फरार चल रहा था.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सागर ने बताया कि 33 वर्षीय कुख्यात अपराधी कैथल पुलिस सीआईए वन के द्वारा पकड़ा गया है. पिछले काफी समय से पुलिस ने वांछित अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय नाम का कुख्यात अपराधी जो मर्डर के मामले में सजा काट चुका है और एक मर्डर मामले में पैरोल पर आने के बाद से फरार चल रहा है.

कैथल पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश

हरियाणा पुलिस ने उसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी रखा हुआ है. वो अभी जालंधर में रह रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अपराधी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने अपराधी का पीछा कर उसे पकड़ लिया. जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि अपराधी से ये जानकारी मिल सके कि उनकी गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़िए:सोनीपत शराब घोटाला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने की थी FIR से नाम हटवाने की कोशिश

बता दें कि पुलिस प्रशासन लगातार अपराधियों पर कार्रवाई करने में लगी हुई है. ताकि प्रदेश में लोग चैन की नींद सो सकें. लेकिन इसके बावजूद भी अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिन्होंने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details