हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने मोबाइल फोन स्नेचर को गिरफ्तार किया - कैथल पुलिस मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार

कैथल पुलिस ने मोबाइल फोन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है.

Kaithal Police arrested Mobile Snatcher
Kaithal Police arrested Mobile Snatcher

By

Published : Mar 4, 2021, 9:23 PM IST

कैथल: सीआईए-टू पुलिस द्वारा झपटमारी मामले में वांछित एक 22 वर्षीय नशेड़ी आरोपी को गिरफतार कर लिया गया, जो स्मैक की लत पूरी करने के लिए झपटमारी तथा बाइक चोरी की 2-2 वारदातों को अंजाम दे चुका था. आरोपी के कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया, तथा 4 मार्च को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अंकित निवासी कल्लर माजरा की शिकायत पर थाना चीका में दर्ज मामले अनुसार वह 23 दिसंबर को कैथल रोड़ चीका कॉलेज के बाहर अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, कि अचानक बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात युवक उसका फोन झपट कर फरार हो गये.

प्रवक्ता ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार मामले की जांच सीआईए-2 पुलिस के सुपूर्द की गई थी. सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सोमबीर की अगुवाई में अभियोग की जांच सहायक उपनिरिक्षक दलशेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए सीवन बाइपास कैथल से आरोपी बंटी निवासी खरौदी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- गोहाना में आपसी रंजिश के चलते 2 छात्रों की गोली मारकर हत्या

आरोपी ने पूछताछ दौरान कबूला की वह नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी व झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने कारण दो मोटरसाइकिल चोरी मामलों में भी गिरफतार हो चुका है. फरवरी के प्रथम सप्ताह दौरान गौशाला रोड़ चीका से भी मोबाइल फोन झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने बताया कि चीका कालेज के पास से मोबाइल झपटते समय उसका साथी संदीप निवासी खरौदी अपनी बाइक चला रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details