कैथल: पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेश पर निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है. जिसके दौरान कुरुक्षेत्र से राजौंद क्षेत्र में मंगलवार की शाम मादक पदार्थ बेचने आए एक तस्कर को थाना राजौंद पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया. आरोपी के कब्जे से करीब 45 हजार रुपए का 10 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है.
आरोपी के पास से पुलिस को एक गाड़ी भी बरामद हुई है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान बुधवार को दबिश देकर तस्कर को नशा उपलब्ध करवाने वाले दूसरे आरोपी को भी गिरफतार कर लिया गया. दूसरे आरोपी के कब्जे से 5 हजार रुपए बरामद हुए हैं जो उसने डोडा पोस्त बेचने पर मिले थे. दोनों आरोपियों को 13 जनवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.