हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने 4 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद - कैथल बाइक चोर गिरफ्तार

कैथल पुलिस ने 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 5 चोरी की बाइक बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है. ताकि आरोपियों के दूसरे सदस्यों का पता लगाया जा सके.

Kaithal police arrested bike thieves
कैथल पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर, 5 बाइक बरामद

By

Published : Aug 15, 2020, 11:02 AM IST

कैथल: पुलिस ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक किशोर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब 1.5 लाख रुपये की 5 चोरी की बाइक बरामद की हैं. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी एएसआई जयभगवान, हेड कांस्टेबल तरसेम सिंह और एचसी रघुबीर सिंह की टीम द्वारा 14 अगस्त की शाम को रजबाहा पुल के पास से एक किशोर सहित 3 लोगों को काबू किया है.

जिनके पास से खेडी सिंकदर निवासी पवन कुमार की चोरी हुई बाइक पाई गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से चार अन्य चोरी की बाइक भी बरामाद की गई हैं. जिनकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. ताकि आरोपियों के दूसरे साथियों का भी पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें:8 साल की बच्ची के सामने दंगाइयों ने कर दिए थे पूरे परिवार के टुकड़े, सुनिए पाक विस्थापितों की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details