कैथल: राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ. जिसमें सभी राज्यों से 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया. हरियाणा के कैथल जिले के14 खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. जिसमें पांच खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल और तीन खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता.
राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता
आज खिलाड़ियों का कैथल पहुंचने पर जिला परिषद में जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ियों का हौसला बधाई के लिए जिला परिषद की चेयरपर्सन ने खिलाड़ियों का सम्मान किया. इस उपलक्ष में कोच मंजू और शिवकुमार ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है.
मंजू कोच ने कहा कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 14 बच्चों ने भाग लिया था और बेहतर प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रदर्शन करने से बच्चों के हौसला बढ़ई होने से खिलाड़ियों का खेलों के प्रति उत्साह बढ़ता है. इस खेल के माध्यम से लड़कियां को आत्मनिर्भरता की प्रेरणा भी मिलती है.