हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कैथल के 3 खिलाड़ियों ने जीता मेडल, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ आयोजन - राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता महाराष्ट्र औरंगाबाद

खिलाड़ियों का कैथल पहुंचने पर जिला परिषद में जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ियों का हौसला बधाई के लिए जिला परिषद की चेयरपर्सन ने खिलाड़ियों का सम्मान किया.

Kaithal players won the medal
Kaithal players won the medal

By

Published : Jan 23, 2020, 6:43 PM IST

कैथल: राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ. जिसमें सभी राज्यों से 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया. हरियाणा के कैथल जिले के14 खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. जिसमें पांच खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल और तीन खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता.
राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता

आज खिलाड़ियों का कैथल पहुंचने पर जिला परिषद में जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ियों का हौसला बधाई के लिए जिला परिषद की चेयरपर्सन ने खिलाड़ियों का सम्मान किया. इस उपलक्ष में कोच मंजू और शिवकुमार ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है.

कैथल जिले के 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया
कैथल के 14 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

मंजू कोच ने कहा कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 14 बच्चों ने भाग लिया था और बेहतर प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रदर्शन करने से बच्चों के हौसला बढ़ई होने से खिलाड़ियों का खेलों के प्रति उत्साह बढ़ता है. इस खेल के माध्यम से लड़कियां को आत्मनिर्भरता की प्रेरणा भी मिलती है.

ये भी पढ़ें- गोद लिए गांव को भूल गए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी! मूलभूत सुविधाओं को तरह रहे ग्रामीण

खिलाड़ियों और अभिभावकों ने कोच का किया धन्यवाद

बच्चों के परिजन ने कहा कि कोच द्वारा बच्चों को अपने माता पिता की तरह बच्चों को खिलाया जाता है और अच्छी शिक्षा दी जाती है. हम कोचों का आभार व्यक्त करते हैं जिससे हमारे बच्चे इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details