कैथल: दक्षिण भारतीय राज्यों में कथित तौर पर हिंदी भाषा थोपने को लेकर जारी विरोध पर जावड़ेकर ने कहा कि ऐसी कोई भी योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी पर कोई भाषा थोपने का विचार नहीं है. हम देश की सभी भाषाओं को प्रमोट करना चाहते हैं.
नई शिक्षा नीति विवाद: सुनिए कैथल के लोगों की प्रतिक्रिया - सुनिए कैथल के लोगों की प्रतिक्रिया
नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट को लेकर विवाद पर मौजूदा सूचना एवं प्रसारण और पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सफाई दी है.
सुनिए कैथल के लोगों की प्रतिक्रिया.
उन्होंने त्रिभाषा व्यवस्था को लेकर कहा कि अभी कमिटी ने इस पर प्रस्ताव ही तैयार किया है, इसे पब्लिक के फीडबैक के बाद सरकार की ओर से लागू करने का फैसला लिया जाएगा. इसी को लेकरETV BHARAT की टीम ने कैथल के लोगों से उनकी प्रतिक्रिया ली.