हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: सांगण गांव साधू मौत मामले में सड़कों पर उतरे लोग, कैथल-संगतपुरा रोड किया जाम - सांगण गांव कैथल डीसी

गांव सांगण में हुई साधू की मौत से ग्रामीणों में रोष है. इंसाफ की मांग को लेकर ग्रामीणों और साधु संगत ने शहर के बाहर बाई पास खनोरी रोड पर कैथल-संगतपुरा रोड पर जाम लगा दिया.

kaithal people road jam in sangan village sadhu death case
कैथल: सांगण गांव साधू मौत मामले में सड़कों पर उतरे लोग

By

Published : Jun 30, 2020, 5:51 PM IST

कैथल:चार दिन पहले गांव सांगण में साधु पर हमला हुआ था, उस साधू की पीजीआई में मौत हो गई थी, लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी उसके हत्यारों को पकड़ा नहीं गया. जिसके विरोध में दो दिन पहले कैथल के साधु समाज के लोग कैथल पुलिस अधीक्षक और कैथल उपायुक्त से भी मिले थे, लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए उन्होंने कैथल-संगतपुरा रोड पर जाम लगा दिया.

ग्रामीणों ने और साधु समाज के लोगों ने मृतक साधु का शव मिलने के बाद रोड जाम किया. रोड जाम होते ही जैसे भी सूचना प्रशासन को मिली प्रशासन के कुछ अधिकारी उनसे बात करने के लिए गए. प्रशासन ने अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जाम खोला.

सांगण गांव साधू मौत मामले में सड़कों पर उतरे लोग, देखिए वीडियो

क्या हुआ था?

पिछले हफ्ते कैथल के सांगण मंदिर में रह रहे साधु रामभज को कुछ लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया था. जिसने उपचार ने दौरान चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ दिया था. लोगों का कहना है कि हत्यारे सांगण गांव के ही रहने वाले हैं. जबकि मरने से पहले साधु ने भी अपने बयान में बताया कि गांव के 3 लोगों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उस को बुरी तरह से पीटा है.

ये भी पढ़ें-'टिड्डी दल से निपटने को लेकर अंबाला जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details