कैथल:कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते हैं. ये इंसानी बस्तियों में रहते हैं और इंसानों ने सदियों से इनके साथ रहने की आदत डाली है. क्योंकि गलियों में रहने वाले कुत्ते इलाके के चौकीदार की भूमिका भी अदा करते हैं, लेकिन क्या हो जब ये कुत्ते इंसानों की जान के दुश्मन बन जाएं? क्या हो जब इन कुत्तों की तादाद इतनी ज्यादा हो जाए कि उस इलाके में घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो जाए? इन दिनों कैथल में भी आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है. रहा है. जिले में हर साल करीब 6 हजार से 8 हजार तक आवारा कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं.
लगभग एक साल पहले कैथल के हरसोला गांव में एक दर्दनाक घटना घटी. जहां 12 साल के एक किशोर को आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया. पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए बच्चे के शरीर की सिर्फ एक हड्डी ही मिली.
कुत्तों के काटने के संबंध में जब सीएमओ कैथल जयभगवान से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि जिले में रेबीज की वैक्सीन पूरी तरह से उपलब्ध है और ये पीएचसी लेवल पर भी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को कुत्ता काट लेता है. तो उसको इसलिए रेबीज के चार वैक्सीनेशन लगाई जाती हैं. ये इंसान के कंधे, बाजू या कुल्ले पर लगाए जा सकते हैं. ये वैक्सीन 0,3,7 और 28 दिन के अंतराल पर लगाए जाते हैं. सीएमओ ने बताया कि अगर कोई बीपीएल कार्ड धारक है. तो उसको ये वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाती है.
रेबीज डे पर कुत्तों को लगाया जाता है रेबीज इंजेक्शन: पशु विभाग
वहीं पशु विभाग में कार्यरत डॉ सुरेंद्र नैन ने कहा कि हम जिले में वर्ल्ड रैबीज डे पर आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाने का काम करते हैं और कुत्तों में नसबंदी करने का अभियान भी हम लोग साल में दो-तीन बार करते हैं.