कैथल: नेशनल हेल्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक(डीपीएम) को सिविल सर्जन ने बुधवार को टर्मिनेट कर दिया. बता दें कि डीपीएम के खिलाफ एनएचएम नियमों की उल्लंघना कर नौकरी में बने रहने की सीएम विंडो पर शिकायत मिली थी. मामले की जांच पूरी करने के बाद तीन मार्च को एसडीएम संजय कुमार ने डीपीएम को टर्मिनेट करने की सिफारिश की थी.
12 साल से कार्यरत था डीपीएम
एसडीएम के टर्मिनेट करने की सिफारिश के बाद सिविल सर्जन ने एनएचएम एमडी को पत्र लिख मार्गदर्शन मांगा था. अब सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुए डीपीएम को टर्मिनेट कर दिया है. ये डीपीएम पिछले 12 वर्षों से इस पद पर तैनात था.
ये भी पढ़ें:महम में हुई किसान महापंचायत में टिकैत ने 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान