कैथल: हरियाणा के कैथल नई अनाज मंडी में धान का सीजन शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी मंडी में सरेआम बिजली चोरी हो रही है. आलम ये है की पंखे से लेकर बड़ी-बड़ी मशीनें सरेआम बिजली चोरी कर चलाई जा रही है और बिजली विभाग के अधिकारियों को इसका इल्म तक नहीं है. ऐसे में लाखों यूनिट बिजली चोरी करके विभाग और सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है.
कैथल अनाज मंडी में बिजली चोरी: बता दें कि, नई अनाज मंडी में आढ़ती खुलेआम बिजली चोरी कर रहे हैं. दुकानों के बाहर बिजली के खंभों पर लगे बिजली मीटरों के अधिकतर मीटर बॉक्स टूटे पड़े हैं. बॉक्स टूटे होने से नंगी तारें बाहर की तरफ लटक रही हैं जिससे कोई भी आसानी से करंट की चपेट में आ सकता है. मंडी के आढ़ती धान की फसल पर पंखा और बड़ी मशीन लगाने के लिए टूटे पड़े मीटर बॉक्स से निकली नंगी तारों से बिजली चोरी कर रहे हैं. इनको न तो जुर्माने का डर है और न ही हादसे का. मीटर बॉक्स के टूटने पर कोई भी कार्रवाई बिजली निगम की तरफ से नहीं की गई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. हर सीजन में ऐसा ही होता है.
ये भी पढ़ें:बिजली चोरी के मुद्दे पर सीएम का बड़ा बयान, किसानों को डराना और धमकाना ठीक नहीं, सर्कुलर वापस लेने के आदेश