हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल जिले के नौच PNB बैंक का कैशियर धोखाधड़ी कर फरार, बैंक परिसर में जुटी ग्रामीणों की भीड़

पंजाब नेशनल बैंक नौच की शाखा के कैशियर पर लोगों से धोखाधड़ी (fraud in nauch PNB bank of Kaithal) कर उनके रुपए हड़ने का आरोप है. बैंक मैनेजर ने जब इस संबंध में कैशियर से पूछताछ की तो वह फरार हो गया. बैंक मैनेजर ने ग्रामीणों से शिकायत देने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

fraud in nauch PNB bank of Kaithal
कैथल जिले के नौच PNB बैंक का कैशियर धोखाधड़ी कर फरार

By

Published : Apr 24, 2023, 8:48 PM IST

कैथल: कैथल जिले के गांव नौच का पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर ने हेराफेरी कर गांव के कई लोगों के खातों से करोड़ों रुपए का गबन कर लिया. हालांकि यह घोटाला कितने रुपए का किया गया है, इसके बारे में बैंक के सभी खातों की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा. लेकिन जब लोगों को कैशियर के फरार होने के बारे में पता चला तो ग्रामीण बैंक पासबुक लेकर बैंक पहुंचना शुरू हो गए.

जानकारी के अनुसार आरोपी कैशियर इससे पहले ग्रामीणों को उनके रुपए लौटाने का झांसा देता रहता है. सोमवार को जब गांव के लोग एकजुट होकर अपने रुपए मांगने बैंक पहुंचे तो वह मौका पाकर वहां से फरार हो गया. गांव के आसपास के लोग सोमवार शाम तक बैंक कर्मचारियों के साथ अपने खातों की जांच में जुटे रहे. सूचना मिलने पर ‌पुलिस भी पीएनबी बैंक नौच पहुंची.

पढ़ें :रोहतक में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सड़क किनारे मिला शव

इस दौरान ग्रामीण उनके साथ हुई धोखाधड़ी का अंदाजा लगाने के लिए अपने खातों की डिटेल चेक करते रहे. धोखाधड़ी की राशि के बारे में जानकारी मिलने के बाद पीएनबी बैंक के कैशियर के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा. गांव के सुरेश कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को ही उसने अपने बैंक अकाउंट में डेढ़ लाख रुपए जमा करवाए थे. जब वह दोबारा अपने बैंक खाते को चेक करने पहुंचा तो उसके खाते में रकम जमा ही नहीं हुई थी.

सुरेश ने तुरंत मैनेजर धर्मवीर गिल से इस संबंध में बात की. मैनेजर धर्मवीर गिल ने कैशियर रामबीर को बुलाया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसी बीच कैशियर रामबीर मौका पाकर वहां से फरार हो गया. इस बारे में जब ग्रामीणों को पता चला तो सैकड़ों ग्रामीण बैंक पासबुक लेकर बैंक परिसर में पहुंच गए. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके बैंक खातों की जांच नहीं की जाती है, तब तक वे किसी कर्मचारी को यहां से जाने नहीं देंगे.

पढ़ें :चारधाम यात्रा के नाम पर लोगों को झांसे में ले रहे हैं साइबर अपराधी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बैंक मैनेजर धर्मवीर ने बताया कि उन्होंने आज ही ड्यूटी ज्वाइन की है. शिकायत मिलने के बाद जब उन्होंने कैशियर से पूछताछ की तो वह फरार हो गया. स्थानीय ‌पुलिस चौकी के प्रभारी दयानंद का कहना है कि पुलिस मौके पर मौजूद है. बैंक खातों की जांच के बाद हेरा फेरी के सबूत सामने आने के बाद कैशियर सहित सभी जिम्मेदार बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details