हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक लीलाराम ने हरियाणा के बजट को बताया बेहतरीन, कहा- हर वर्ग का रखा गया ध्यान - leelaram gurjar budget 2021

कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने हरियाणा के बजट को बेहतरीन बताया है. उन्होंने कहा कि ये अब तक का सबसे बढ़िया बजट है. इससे बेहतर बजट आज तक नहीं आया है.

kaithal mla leelaram gurjar on haryana budget 2021
kaithal mla leelaram gurjar on haryana budget 2021

By

Published : Mar 13, 2021, 7:26 PM IST

कैथल:शुक्रवार को विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बजट 2021-22 पेश किया. बजट पर कैथल से विधायक लीलाराम गुर्जर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये अब तक का सबसे बढ़िया बजट है, जो हरियाणा को मिला है. आज तक किसी ने भी इस बजट से अच्छा बजट पेश नहीं किया.

लीलाराम गुर्जर ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन 250 रुपये बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है, जो भारत में सभी राज्यों में सबसे अधिक है. शिक्षा व्यवस्था के बजट को भी पहले से अधिक रखा गया है. लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग का बजट भी पहले से बढ़ाया गया है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को पहले से बेहतर किया जा सके.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं और सरसों की खरीद, 48 घंटे में उठान ना होने पर ट्रांसपोर्टर पर लगेगा जुर्माना

उन्होंने कहा कि कैथल में भी कई सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधाएं मिलेंगी और अच्छी सड़कें मिलेंगी. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले ही कहा था कि भाजपा के विधायकों की गिनती पूरी है और हमें पूरा साथ विधायकों का मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details