कैथल:लोहड़ी के उपलक्ष्य में स्थानीय आरकेएसडी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर व विधायक लीलाराम ने शिरकत की. कार्यक्रम में नर नारायण सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे गरीब बच्चों के शिक्षण संस्थानों से बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुति दी और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस दौरान सांसद नायब सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लोगों को डोर टू डोर जाकर जागृत किया जा रहा है. जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता व नेता की ड्यूटी लगा रखी है. कांग्रेस व उसके लोगों ने जिस प्रकार इसका विरोध किया है.
निजी कॉलेज में मनाया गया लोहड़ी कार्यक्रम, देखिए रिपोर्ट सीएए के विरोध का खामियाजा भुगतना पड़ेगा
सांसद का कहना है कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को विरोध करने का खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा, क्योंकि वह लोग हिंदुस्तान की नहीं पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. उनके मन में यह टीस होती है कि नरेंद्र मोदी एक के बाद एक कानून ला रहे हैं. जो देश में गंभीर समस्याओं थी उनको खत्म किया.
सांसद का कहना है कि लोगों में खुशी की लहर है और आमजन इसका स्वागत कर रहा है. सीएए के विषय में कांग्रेस ने जो लोगों को डराया है कि इससे लोगों को खतरा है लगता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसको नहीं पढ़ा, उन्हे इसको पढ़ना भी चाहिए.
'दिल्ली में गठबंधन पर शीर्ष नेतृत्व करेगा फैसला'
सांसद ने कहा कि जल को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर घर में नल और नल में जल को लेकर एक योजना बनाएंगे और अलग से बजट बनाकर हर घर में जल पहुंचाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर नायब सैनी ने कहा कि इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व लेता है और अब चुनाव में गठबंधन को लेकर भी वही फैसला करेगा और सर्वमान्य होगा.
क्योड़क गांव के विरोध पर सांसद की प्रतिक्रिया
जगमग योजना के विरोध में मुख्यमंत्री के गोद लिए गांव क्योड़क में कई दिनों से ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे. उसको लेकर उन्होंने कहा कि जगमग योजना की बहुत अच्छी योजना है जो हरियाणा में लागू हुई है और बहुत से गांव इसका लाभ उठा रहे हैं और ऐसे ही हमने और भी बहुत योजना चला रखी है जो पहले किसी सरकार ने नहीं चलाई.