कैथलःहरियाणा में बीजेपी सरकार की दूसरी पारी को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने कैथल से विधायक लीलाराम गुर्जर से खास बातचीत की और जाना की कैथल के विधायक के तौर पर 100 दिन का उनका कार्यकाल कैसा रहा और वह कैथल वासियों को कितनी सौगात वो दे पाए और भविष्य में कैथल के लिए क्या बड़े प्रोजेक्ट को लेकर आएंगे. लीलाराम गुर्जर ने ईटीवी भारत से बात करते कहा कि बीजेपी सरकार हरियाणा में बहुत अच्छा काम कर रही है.
रणदीप सुरजेवाला को हराकर विधायक बने लीलाराम गुर्जर
आपको बता दें लीलाराम गुर्जर ने कैथल से चुनाव लड़ा और चुनाव में विजयी भी हुए. उनके सामने कांग्रेस के बड़े नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला खड़े थे, जो पहले दो बार यहां से विधायक बन चुके थे और उनसे पहले उनके पिताजी भी यहां से विधायक रह चुके थे. कांग्रेस के बड़े नेता को हराकर कैथल से विधायक बने लीलाराम गुर्जर चर्चा में आ गए थे. क्योंकि रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से सीएम का दावेदार माना जाता था.
शहर में चल रहे हैं कई काम - लीलाराम
वहीं 100 दिन के काम-काज का लेखाजोखा देते हुए लीलाराम गुर्जर ने कहा कि शहर में कई करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं. जिसमें सीवरेज बनाना, गली बनाना और दूसरी बहुत सी परियोजनाएं हैं, जो शुरू की गई हैं.