कैथल: कैथल पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है, पुलिस ने पंजाब के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 4 किलो अफीम बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को कैथल में नए बस अड्डे के पास रेलवे फाटक के नजदीक धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ कैथल में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के एएसआई संदीप सिंह को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मंशीगन थाना जुल्कां जिला पटियाला निवासी संदीप चीमा को अफीम तस्करी के आरोप में धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला निवासी संदीप चीमा अफीम लेकर कैथल आया था. वह पंजाब जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था. इस दौरान वह बस स्टैंड के पास रेलवे फाटक पर खड़ा था. इस सूचना पर एएसआई संदीप ने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर रेड की. इस दौरान पुलिस टीम को एक युवक अपने हाथों में ब्राउन कलर का बैग लिए हुए खड़ा मिला. पुलिसकर्मियों को देखकर वह मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया.