कैथल: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन प्रभारी एवं आईजी हरदीप दून ने कोयल कॉम्पलैक्स के सभागार में कैथल आईएमए यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स के साथ बैठक करके इस महामारी में अपना सकारात्मक सहयोग देने की बात कही. आईजी हरदीप दून ने कहा कि इस समय संकट की घड़ी में डॉक्टर का बड़ा अहम रोल है. इस पेशे से जुड़े लोग मानवता की सच्ची सेवा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सभी प्राईवेट डॉक्टर अपनी क्लीनिक खोलकर आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देकर मानवता की सच्ची सेवा करने में अपना सहयोग दें. यह समय मौसम परिवर्तन का है और इस समय छोटी-मोटी बीमारी इंसान को घेर लेती है, इसलिए प्राईवेट डाक्टर अपने संस्थानों के माध्यम से लोगों का उपचार करें.
कैथल में आईजी हरदीप दून ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स के साथ बैठक की. ये भी पढ़ें-किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार- विज
आईजी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में एक से अधिक क्लीनिक हैं, वह एक-एक करके अपने क्लीनिक खोलें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 मोबाइल ओपीडी टीम बनाई गई. सभी डॉक्टर इस टीम के साथ भी अपनी सेवाएं लोगों को दें, इस कार्य के लिए सिविल सर्जन से तालमेल बनाकर कार्य करें. कोरोना वायरस को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पीपीई किट, एन-95 मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा थर्मल स्कैनर मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमजन की रक्षा के लिए आगामी 3 मई तक लॉकडाउन-2 की घोषणा की गई है. हम सभी को इसका दृढ़ता पालन करना है. सभी चिकित्सक भी इस बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें.
उन्होंने आईएमए के सदस्यों से सुझाव भी लिए. इस अवसर पर आईएमए के प्रधान विनोद मित्तल ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा. इस संकट की घड़ी में जितने भी डॉक्टर हैं, वह तत्पर होकर कार्य करेंगे और जब भी चिकित्सक सेवाओं की जरूरत होगी तो आगे आकर पूरी तरह से कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 145 हुई एक्टिव केसों की संख्या, अब तक 43 मरीज हुए ठीक