हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर कैथल स्वास्थ्य विभाग हुआ मुस्तैद, डॉक्टरों को दी जा रही ट्रेनिंग - isolation ward in kaithal

कैथल स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने डॉक्टरों को भी ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. वहीं नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ मुस्तैद
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ मुस्तैद

By

Published : Jan 30, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 12:51 PM IST

कैथल:चीन से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर लोगों में एक भय का माहौल बन गया है. जिसको लेकर पूरे भारत में एडवाइजरी जारी की गई है कि इससे कैसे निपटा जाए. वहीं हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर एडवाइजरी जारी कर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

डॉक्टरों को दी जा रही ट्रेनिंग
कैथल के जिला स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षण केंद्र में कोरोना वायरस से बचने के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित कर रहा है. वहीं जिला नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस से संदिग्ध लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर कैथल स्वास्थ्य विभाग हुआ मुस्तैद, देखें वीडियो

कोरोना वायरस से निपटने के लिए कैथल जिला के नोडल स्वास्थ्य अधिकारी नीरज मंगला स्वास्थ्य टीम के साथ साथ अलग से एंबुलेंस की व्यवस्था का दावा कर रहे हैं. डॉक्टर नीरज मंगला जहां मरीजों को लेकर सचेत थे वहीं अपने ही स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को कोरोना वायरस से बचने के लिए ट्रेन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CORONA वायरस को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, टोहाना में बना आइसोलेशन वार्ड

डॉक्टर मंगला ने जानकारी देते हुए कहा कि देश के 19 एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों पर केंद्र सरकार द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसको लेकर सूचना मिलते ही संदिग्ध रोगी को एयरपोर्ट से गृह क्षेत्र में लाने का जिम्मा भी स्वास्थ्य विभाग का है. डॉ. मंगला ने कहा की ये एक लाइलाज बीमारी है जिसका बचाव ही इलाज है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details