हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में हुई भारी ओलावृष्टि, कई डिग्री तक लुढ़का पारा - hail storm in haryana

कैथल के गांव सिवन में सुबह-सुबह हुई भारी ओलावृष्टि से पारा लुढ़क गया है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 13-16 जनवरी के बीच अभी और ओलावृष्टि के आसार हैं.

कैथल में ओलावृष्टि
कैथल में ओलावृष्टि

By

Published : Jan 13, 2020, 12:46 PM IST

कैथल:सोमवार की सुबह-सुबह गांव सिवन में हल्की बूंदाबांदी के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि के साथ हुई भारी बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. बता दें कि इस भारी ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. इसका ज्यादा असर सब्जियों पर देखने को मिलेगा.

13-16 से जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने ऑरेंज अलर्ट जारी करके सोमवार को हरियाणा अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और उसके आसपास के इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी.

कैथल में हुई ओलावृष्टि

प्रदेश के अन्य इलाकों में भी 13 से 16 जनवरी के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं दिन का तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क सकता है, हालांकि रात के तापमान में मामूली इजाफा होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें- 250 रुपये की बुढ़ापा पेंशन पर घिरे दुष्यंत, सुरजेवाला बोले- भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती

नारनौल का दिन का तापमान अधिक, तो रात बेहद ठंडी
प्रदेश में अधिकतम तापमान नारनौल का रहा, जहां दिन का तापमान बढ़कर 23 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जबकि वहां न्यूनतम तापमान महज 3.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा. अधिकतम तापमान जहां सामान्य से 3 डिग्री अधिक पाया गया, वहीं न्यूनतम सामान्य से 1 डिग्री नीचे रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details