कैथल:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कैथल की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लघु सचिवालय परिसर में स्थित एवं वेयरहाउस के हाल में किया गया. इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
कैथल को मिली 170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, देखें वीडियो कमलेश ढांडा ने बताया कि ये सभी 23 परियोजनाएं 169 करोड़ 16 लाख रुपयों से पूर्ण होगी. जिनमें से 16 परियोजनाओं का उद्घाटन और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. जो 16 परियोजनाएं पूर्ण हुई हैं, उनमें लगभग 140 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उन पर लगभग 23 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-राजनीतिक रसूखदार परिवार से है निकिता हत्या का मुख्य आरोपी तौसीफ, चचेरा भाई कांग्रेस विधायक
राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा को नया रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार काम कर रही है और हर जिले में विकास कार्य काफी तेजी से चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी सरकार टू को बने 1 साल हो गया है. इस उपलक्ष में हरियाणा वासियों को कैथल ही नहीं अन्य जिले में भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करोड़ों रुपये की सौगात दी हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निष्पक्ष भाव से पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवा रही है. भारतीय जनता पार्टी का ये नारा था सबका साथ सबका विकास. उस आधार पर ही भारतीय जनता पार्टी काम करते हुए आगे बढ़ रही है.