कैथल: कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें किसानों, मजदूरों, व्यापारियों सहित कई के हितों के लिए कदम उठाने की बात की गई. लेकिन जब कांग्रेस के इस चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कुछ किसानों से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस का हो या किसी दूसरी राजनितिक पार्टी की ये केवल घोषणा पत्र जारी करके वादे ही करती है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोले किसान, कहा- किसी भी पार्टी ने नहीं किया भला - किसानों की राय
कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र 'जन आवाज' जारी कर तो दिया. लेकिन इस घोषणा पत्र में किए गए वादों पर किसानों की क्या राय है बातची की ETV भारत के संवाददाता मुनीष कुमार ने.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अपनी राय रखते किसान
'किसी भी पार्टी ने किसानों का भला नहीं किया'
इतना ही किसानों का कहना है कि किसी भी पार्टी ने किसानों का आज तक भला नहीं किया. किसान आज भी कर्ज तले रहा है.