हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेतों में धान की फसल पक कर तैयार, अच्छे उत्पादन से किसान हुए गदगद - kaithal farmer happy

इन दिनों कैथल में धान की कटाई जारी है. धान की कटाई से कैथल के किसान बेहद खुश हैं. किसानों की खुशी का कारण है धान की अच्छी फसल. किसानों की धान की फसल इस बार काफी अच्छी हुई है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

धान की फसल

By

Published : Sep 29, 2019, 8:40 PM IST

कैथल:जैसे-जैसे मौसम गर्मियों से सर्दियों में तब्दील होता जा रहा है किसानों के चेहरे खिलते जा रहे हैं, क्योंकि ये समय किसानों की धान की फसल की कटाई का है. अबकी बार किसानों की धान की फसल बंपर निकल रही है जिससे किसानों के चेहरे काफी खिले-खिले दिखाई देते हैं.

धान की हो रही है कटाई
अभी धान की कटाई का सीजन पूरे जोरों पर है और साथ ही मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी के बाद भी किसान पहले से ज्यादा तेजी से अपनी फसल उठाने के लिए धान की कटाई में लग गए हैं.

कैथल में धान की अच्छी फसल से किसान हुए गदगद, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नूंह के किसानों पर 'खुशियां बनकर' बरसे बादल, रबी फसल के अच्छे उत्पादन की जगी उम्मीद

फसल अच्छी होने से गदगद हैं किसान
जब हमने कैथल के कुछ किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि अबकी बार बहुत अच्छी फसल हुई है और बारिश भी अच्छी हुई है, जिसके कारण फसल में बीमारियां भी इतनी नहीं आई और उनकी अच्छी पैदावार निकल रही है. किसानों ने कहा कि फसल अच्छी होने से उन्हें भाव भी सही मिल रहा है.

कैथल की धान विदेशों तक है मशहूर- किसान
किसानों ने बताया कि कैथल की धान दूसरे देशों में भी जाती है, यहां का चावल बहुत ही मशहूर है. किसानों ने बताया धान के 1 मुख्य किस्म मुच्छल जो पूरे विश्व भर में जाती है वो एक अच्छी किस्म है जिसका चावल लंबा और अच्छा होता है. इस मुच्छल धान के कारण ही कैथल पूरे विश्वभर में जाना जाता है. किसान बताते हैं कि किसी समय में कैथल की मंडी सबसे बड़ी मंडी मानी जाती थी, क्योंकि यहां दूसरे राज्यों से भी किसान अपनी फसल को बेचने के लिए आते थे.

ये भी पढ़ें- किसानों ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा, बोले अब कराएंगे रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details