कैथल:गुरुवार को गांव मोहना में हुई मां-बेटी की हत्या (Murder-Daughter Murder Kaithal) को लेकर गांव वासियां ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शुक्रवार को इस बारे में मृतकों के परिजन और ग्रामीण एसएचओ पूंडरी से मिले और एक शिकायत सौंपी. शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करें और असली कातिल को पकड़े. शिकायत करने वालों में मृतका गीता की देवरानी, बहन और देवर सहित दर्जनों गांव वासी शामिल थे.
मृतका की देवरानी ज्योति ने शिकायत की कि 13 अक्टूबर को दर्शन और एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर के पास खड़े रेकी कर रहे थे और गली की तरफ खड़े होकर गीता की ओर इशारे करके किसी अज्ञात व्यक्ति को कुछ बता रहे थे. ज्योति ने संदेह व्यक्त किया कि गीता और उसकी बच्ची की हत्या दर्शन, उसके नौकर तथा उसकी मां ने की है. मृतका की बहन नीलम ने शिकायत में कहा कि गीता का दर्शन के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था और वह कई बार गीता को मारने की धमकी भी देता था.
ये पढ़ें-हरियाणा: गुस्से में युवक ने चार लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, एक की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर