हरियाणा

haryana

ई-टेंडरिंग के विरोध में कैथल जिले के सरपंच हुए लाम्बन्ध

By

Published : Mar 18, 2020, 10:55 AM IST

ई-टेंडरिंग के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन ने मोर्टा खोल दिया है. बुधवार को जिले के सभी सरपंचों इसका विरोध किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

kaithal district Sarpanch opposition e-tendering
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते सरपंच

कैथल: सरपंच एसोसिएशन ने बुधवार को इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ ई-टेंडरिंग का विरोध करते हुए नारेबाजी की. जिले के सभी सरपंच आज पंचायत दफ्तर में इकट्ठा हुए और ई-टेंडरिंग के विरोध में आपस में सबकी राय लेते हुए सरकार के खिलाफ लामबंध हुए.

पंचायत भवन में मीटिंग के बाद सभी सरपंच एसोसिएशन के सदस्य जिला सचिवालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सरपंचों ने एक मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के रूप में सौंपा. सरपंच कृष्ण ने कहा कि सरकार ई-टेंडरिंग करके उनके अधिकारों साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. क्योंकि सभी पंचायतों के द्वारा ई-टेंडरिंग के मार्फ़त काम करना संभव नहीं है.

ई-टेंडरिंग के विरोध में कैथल जिले के सरपंच हुए लाम्बन्ध

उन्होंने मांग कि जिस तरह बी एंड आर, पीडब्ल्यूडी आदि में टेंडरिंग होती है तो काम कई-कई साल लटके रहते हैं. लेकिन ग्राम पंचायतों को भाईचारा कायम रखकर लोगों के कार्य करवाने हैं जो ई-टेंडरिंग से लटक सकते हैं और लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.

ग्राम पंचायत सरकार की एक कड़ी है लेकिन ई-टेंडरिंग से इस कड़ी को कमजोर ना किया जाए. सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने ये भी कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो वे सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे और साथ में गांव में होने वाले विकास कार्य रोक दिए हैं.

ये भी पढ़े-गुरुग्राम में सामने आया कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details