कैथल: जिला कैथल के शिक्षा अधिकारी ने मनमानी करने वाले और हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किया है. शिक्षा अधिकारी के मुताबिक कुछ स्कूलों से अभिभावकों की शिकायत आई थी कि वो अभिभावकों से बच्चे के मासिक फीस के अलावा वार्षिक शुल्क भी मांग रहे हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए ये बताया है कि 9 अक्टूबर 2020 को महानिदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा ने सभी स्कूलों को आदेश दिए थे, जिसमें 1 अक्टूबर 2020 को हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार स्कूलों को सिर्फ मासिक ट्यूशन फीस लेनी है, लेकिन प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानिक कर अभिभावकों को वार्षिक फीस भी देने के लिए दबाव बना रहे हैं.
ये पढ़ें-हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई छात्रों की मुसीबत, अब इस तरह होंगे 10वीं और 12वीं के पेपर