कैथल:मंगलवार को जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का देर से शाम निरीक्षण किया. उन्होंने करनाल मार्ग छोटू राम चौक से निरीक्षण की शुरुआत की. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, एमई राजकुमार शर्मा मौजूद रहे.
बता दें कि प्रेस वार्ता वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों ने इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी कि शहर की ज्यादातर मुख्य रोड की लाइटें खराब रहती हैं. डीसी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शाम के समय शहर का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि शहर में 1760 लाइटों के पॉइंट हैं, जिनमें से 278 लाइटें नहीं जल रही है, इन लाइटों को जल्द ठीक करवाया जाए. अगर इस कार्य में कोई लापरवाही होती है तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.