हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल उपायुक्त ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश - kaithal Deputy Commissioner

कैथल जिला उपायुक्त ने शहर में स्ट्रीट लाइटों को देखने के लिए शहर का दौरा किया. इस दौरान स्ट्रीट लाइटों में कई तरह की खामियां पाई गई. जिसके बाद उपायुक्त सुजान सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

कैछल उपायुक्त सुजान सिंह स्ट्रीट लाइट निरीक्षण
कैछल उपायुक्त सुजान सिंह स्ट्रीट लाइट निरीक्षण

By

Published : Jan 8, 2020, 7:39 AM IST

कैथल:मंगलवार को जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का देर से शाम निरीक्षण किया. उन्होंने करनाल मार्ग छोटू राम चौक से निरीक्षण की शुरुआत की. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, एमई राजकुमार शर्मा मौजूद रहे.

बता दें कि प्रेस वार्ता वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों ने इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी कि शहर की ज्यादातर मुख्य रोड की लाइटें खराब रहती हैं. डीसी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शाम के समय शहर का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि शहर में 1760 लाइटों के पॉइंट हैं, जिनमें से 278 लाइटें नहीं जल रही है, इन लाइटों को जल्द ठीक करवाया जाए. अगर इस कार्य में कोई लापरवाही होती है तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री और रोडवेज यूनियनों के बीच हुई बैठक, किलोमीटर स्कीम पर नहीं बनी बात

इसके बाद उपायुक्त ने सेक्टर 20 के पार्क का निरीक्षण किया, जहां पर हाई मास्क लाइट को बंद देखते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो इस लाइट को जल्द दुरुस्त करवाएं, ताकि पार्क में आने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों की विभिन्न कमेटी गठित की जाएंगी, जो समय-समय पर संबंधित क्षेत्रों को की निगरानी करेंगी और निरीक्षण रिपोर्ट देंगी.

इसके अलावा उन्होंने शहर में साफ-सफाई के बारे अधिकारियों को ये निर्देश दिए कि वो रात के समय भी सफाई कर्मियों का निरीक्षण करें. शहर में कहीं भी गंदगी नजर आती है तो उसे इग्नोर न करें, बल्कि उसको साफ करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details