कैथलःजिला उपयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला समाज कल्याण विभाग कैथल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां उन्होंने देखा कि कर्मचारी किस तरीके से काम कर रहे हैं और जो आमजन अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं, उनकी समस्या का हल समय पर हो रहा है या नहीं. हालांकि औचक निरीक्षण में खामियां पाए जाने पर उपायुक्त ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को केवल 2 दिन का समय दिया है, ताकि सभी खामियों को दुरुस्त किया जा सके.
ना ही कोई सुविधा और ना ही साफ-सफाई- डीसी
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि मैंने यहां पर आज निरीक्षण किया है और कई खामियां पाई गई हैं. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और मेंटेनेंस आदि कई समस्या थी. जिनको मैंने इन्हें दुरुस्त करने के लिए दो दिन का समय दे दिया है. दो दिन के बाद फिर मैं यहां पर आऊंगी और देखूंगी कि इन लोगों ने यहां पर साफ सफाई की है या नहीं.