कैथल: बाढ़ प्रबंधन और बाकी निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त सुजान सिंह ने शहर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती सीजन से पहले शहर के जितने भी नाले, ड्रेन आदि हैं, उन सबकी सफाई हो जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पानी को ड्रेन में डालने के लिए अमीन ड्रेन तथा मानस ड्रेन पर बन रहे पंपिंग स्टेशन को भी 20 जून तक पूरा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में बरसात के कारण अधिक पानी होने की स्थिति में इन पंपिंग स्टेशनों के माध्यम से पानी को ड्रेन में डाला जा सके. इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए और समयबद्ध सभी कार्य पूरे होने चाहिए. उपायुक्त बाढ़ प्रबंधन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे.
कैथल डीसी ने बाढ़ प्रबंधन कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दी नसीहत. ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा में राजनीति तेज, देखिए क्या बन रहे हैं समीकरण
उपायुक्त सुजान सिंह दौरे के दौरान जब चंदाना गेट के पास श्मशान घाट के सामने तालाब का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो खराब सफाई व्यवस्था को देखकर उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द समूचित साफ-सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि करनाल रोड छोटू राम चौक, विश्वकर्मा चौक, नानकपुरी कालोनी, राधा स्वामी कॉलोनी तथा सिल्लाखेड़ा के पास डिस्पोजल के पानी को सीधा सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट में डालने की व्यवस्था जल्द करें, ताकि गंदा पानी सीधा ड्रेनों में नहीं जाए.
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट से साफ किया हुआ पानी ड्रेन में जाए. प्रताप गेट पाड़ला रोड पर शहर का पानी जाने से बने तालाब के पानी को अमरूत योजना के तहत सिल्लाखेड़ा ड्रेन में डालने की व्यवस्था की जाए, ताकि आसपास के लोगों को गंदगी से निजात मिले.
उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी लोगों के लिए काम करना सीखें तथा क्षेत्र में जाकर वास्तविक समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, जिससे आमजन को लाभ मिले. उन्होंने दौरा करते हुए बाढ़ प्रबंधन के लिए सिंचाई विभाग द्वारा रखे गए सभी डीजल पंप सैट को खुद चलवाकर देखा और निर्देश दिए कि सभी पंप दुरूस्त रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें उपयोग में लाया जा सके.
ये भी पढ़ें-थप्पड़ कांड: कैथल में सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कर्मचारी