हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Kaithal Crime News: कैथल में बदमाशों के हौसले बुलंद, हेयर ड्रेसर की दुकान पर धारदार हथियार से हमला, तोड़फोड़ कर की लूटपाट - hair dresser shop in Kaithal

Kaithal Crime News कैथल में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के साथ हेयर ड्रेसर की दुकान पर हमला किया है. इसके बाद दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. (Miscreants attacked hair dresser shop in Kaithal)

Miscreants attacked hair dresser shop in Kaithal Crime News
कैथल में बदमाशों ने किया हेयर ड्रेसर की दुकान पर धारदार हथियार से हमला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 9:57 AM IST

कैथल में बदमाशों ने किया हेयर ड्रेसर की दुकान पर धारदार हथियार से हमला

कैथल: हरियाणा के कैथल में हथियारबंद बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद नजर आ रहे हैं. 3 दिनों में लगातार यह दूसरी घटना है. पहली घटना में 15-20 बदमाश हथियारों के साथ सरकारी शिक्षण संस्थान का ताला तोड़कर दहशत का माहौल बनाने का काम किया. वहीं, एक बार फिर से बदमाशों ने हेयर ड्रेसर की दुकान पर हमला बोला है.

हेयर ड्रेसर की दुकान पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि 2 युवक हथियार के साथ हेयर ड्रेसर की दुकान की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. उनका एक साथी वीडियो बना रहा है. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल पर तीन बदमाशों ने पुराने बस अड्डे के नजदीक हेयर ड्रेसर की दुकान पर हमला बोल दिया.बदमाशों ने दुकान में जितने भी शीशे हैं उनको तोड़ दिया. बदमाशों ने दुकानदार पर भी हमला किया, लेकिन वह किसी तरह से बच गया. इसके बाद बदमाशों ने दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:Kaithal Crime News: कैथल में 'बदमाश कंपनी' की दहशत, शिक्षण संस्थान के बाहर सरेआम हथियार लहराते दिखे, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

कुछ नकाबपोश बदमाश आए थे और उन्होंने पहले दुकान के गेट पर हथियारों से हमला किया. शीशे तोड़ दिया फिर दुकान के अंदर आए और तोड़फोड़ की. बदमाशों ने मेरे ऊपर हमला करने की कोशिश की और गल्ले में से कैश निकाल कर बाहर निकल गए. दुकान के बाहर खड़े मेरे भाई के गले से सोने की चेन तोड़कर बदमाश फरार हो गए. हमने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंची है कार्रवाई कर रही है. - पीड़ित दुकानदार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन, क्षेत्र के लोगों में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है.

हेयर ड्रेसर की दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने सिविल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - एएसआई सुरेंद्र पाल, थाना सिविल लाइन कैथल

ये भी पढ़ें:Kaithal Crime News: थाने में महिला ने SI को जड़ा थप्पड़, फाड़ी वर्दी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Last Updated : Sep 12, 2023, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details