हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में 52 वर्षीय व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम की है ट्रैवल हिस्ट्री - kaithal coronavirus update

शुक्रवार को कैथल में एक 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला, जो दो दिन पहले ही गुरुग्राम से लौटा था. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया है.

kaithal coronavirus update
kaithal coronavirus update

By

Published : Jun 6, 2020, 3:14 AM IST

कैथल:कोरोना का कहर लगातार जारी है और कैथल में भी इसके केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को भी कैथल में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है.

52 वर्षीय व्यक्ति 2 दिन पहले ही गुरुग्राम से कैथल पहुंचा था और यहां आने के बाद कैथल स्वास्थ्य विभाग को व्यक्ति ने अपना सैंपल दिया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कैथल में 52 वर्षीय व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम की है ट्रैवल हिस्ट्री

कैथल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि जैसे ही हमें इसकी रिपोर्ट मिली, वैसे ही हम इस व्यक्ति को आइसोलेट करने के लिए लेने पहुंचे. ये सीवन कस्बे का रहने वाला है और 2 दिन पहले ही कैथल पहुंचा था.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार वालों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा और साथ ही जो भी इसके संपर्क में आए हैं उन सभी को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके गांव को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा और पुलिस विभाग की तरफ से उस एरिया को सील किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details