हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: शुक्रवार को मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव केस, तीन मरीज एक ही परिवार से - हिंदी समाचार कैथल

कैथल जिले में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. अब शुक्रवार को चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं.

kaithal corona virus upda
kaithal corona virus upda

By

Published : Jul 10, 2020, 4:19 PM IST

कैथल: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी कैथल में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. ये लोग कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इनमें से तीन एक की परिवार के हैं.

वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कैथल जिले में शुक्रवार से कोरोना की जांच के लिए सैंपल की संख्या भी बढ़ा दी गई है ताकि ज्यादा संख्या में जांच की जा सके और लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके.

कैथल में शुक्रवार को 4 नए कोरोना वायरस मरीज मिले, देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉक्टर जय भगवान ने बताया कि कैथल से 212 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 208 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनको आइसोलेट किया है और साथ इनके परिवार वालों को भी आइसोलेट किया जाएगा.

बता दें कि, कैथल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 124 हो गई है. इसमें 23 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. कैथल में रिकवरी रेट काफी अच्छा है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले. घरों से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क लगाकर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ये भी पढ़े-देश में हरियाणवी सबसे ज्यादा बेरोजगार, अर्थशास्त्री बोले- 2 महीनों में और बिगड़ सकते हैं हालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details