कैथल: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को भी जिले में कोरोना वायरस का 1 नया मामला सामने आया है. ये एक एक 33 वर्षीय महिला है जो कैथल के सीस्मोर गांव की रहने वाली है.
महिला पंजाब के मानसा से कैथल पहुंची थी जिसका आने के बाद सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला के पति और बेटे को स्वस्थ विभाग की टीम ने आइसोलेट किया है.
पंजाब से कैथल आई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, देखें वीडियो जिले 285 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से एक पॉजिटिव पाया गया है. 284 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस समय कोरोना वायरस के 37 एक्टिव मामले हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 101 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जयभगवान ने बताया कि हमें जैसे ही इस महिला की रिपोर्ट के बारे में पता चला तो हम इस को आइसोलेट करने के लिए लेकर गए हैं. साथ ही इसके परिवार वालों को भी आइसोलेट किया जाएगा. साथ ही ये भी जानकारी ली जाएगी कि महीला के संपर्क में कौन-कौन लोग आए हैं. ताकि उनको भी क्वारंटाइन किया जाए.
ये भी पढ़ें- डीजल के बढ़े दाम से किसान परेशान, कहा- फिर से बैल गाड़ी चलाने पर मजबूर कर रही सरकार