कैथल:तीन कृषि कानूनों को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा में राजनीति भी जमकर हो रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोलते दिख रहे हैं, लेकिन कैथल में एक सम्मेलन के दौरान सुरजेवाला ने मंच से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया. इस दौरान वह हरियाणवी भाषा में बात कर रहे थे.
रणदीप सुरजेवाला मोदी सरकार द्वारा बनाए 3 कृषि कानूनों पर टिप्पणी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर किसान की फसल खराब हो जाए. अगर फसल को कोई ना खरीदे तो किसान एसडीएम या डीसी के पास जाकर शिकायत कर सकते हैं.
कैथल: शब्दों की मर्यादा भूले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एसडीएम,डीसी के पद को तो वैसे भी कुछ नहीं समझा जाता है.उन्होंने कहा कि एसडीएम, डीसी कह देते हैं कि हमारी कोई सुनता नहीं है. इसी को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया.सुरजेवाला ने कहा कि जब एसडीएम, डीसी की कोई नहीं सुनता तो आम जनता की कौन सुनेगा. मंच से सरकार पर तंज कसते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विधायकों की एसपी-डीसी जैसे अधिकारी बात नहीं मानते.
ये भी पढ़ें:फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी
रणदीप सुरजेवाला के अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर कैथल से विधायक लीलाराम ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं. विधायक लीलाराम ने कहा कि सुरजेवाला पहले बोलना सीखें. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं. इसी कारण वह अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. लीलाराम ने कहा कि कांग्रेस जल्दी ही बिखर जाएगी.