हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल CIA-2 की गिरफ्त में अंतरराज्जीय चोर, लग्जरी गाड़ियों पर करते थे हाथ साफ

मंगलवार को कैथल सीआईए 2 की टीम ने शहर से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले एक अंतर्राज्जीय गिरोह के 4 सदस्यों को काबू किया है. ये चोर स्कैमर एवं रिमोट कंट्रोल के माध्यम से गाड़ी को अनलॉक कर गाड़ी को लेकर फरार हो जाते थे.

kaithal cia police
कैथल CIA 2 की गिरफ्त में अंतरराज्जीय चोर

By

Published : Dec 17, 2019, 12:42 PM IST

कैथलःसीआईए 2 की टीम ने लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान और भी कई मामले सामने आ सकते हैं.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
मंगलवार को कैथल सीआईए 2 की टीम ने शहर से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले एक अंतर्राज्जीय गिरोह के 4 सदस्यों को काबू किया है. ये चोर स्कैमर एवं रिमोट कंट्रोल के माध्यम से गाड़ी को अनलॉक कर गाड़ी को लेकर फरार हो जाते थे.

नवंबर 2019 में कैथल हुडा सैक्टर 19 व 20 से 3 क्रेटा गाड़ियां चोरी हुई थी. लगातार हो रही चोरियों के चलते हुडा सैक्टर के लोग एसपी विरेंद्र विज से मिले थे और चोरों को पकड़ने की मांग की थी.

कैथल CIA 2 की गिरफ्त में अंतरराज्जीय चोर

सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
उसके बाद से पुलिस लगातार पेट्रोलिंग पर जुटी हुई थी. चोरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश भी दी जा रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली की चारों चोर किसी नई वारदात की प्लानिंग कर रहे हैं.

सूचना मिलते ही सीआईए 2 की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीआईए टू इंचार्ज सत्यवान ने बताया कि चोरों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि इनसे और भी वारदातों का पला चल सके.

ये भी पढ़ेंः बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, नया मीटर लगाने की एवज में लिए थे 10 हजार रुपये

अन्य वारदातों में भी हुआ इजाफा
बता दें लग्जरी गाड़ी चोरी करने का दौर कैथल में काफी समय से चल रहा था. साथ ही चोरी के अन्य वारदात भी काफिले में बढ़ती जा रही थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र भेजने टीमें गठित की थी कि जो शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं उनको जल्द से जल्द पकड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details