कैथल:कैथल एसपी शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को सीआईए-2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आईसीआईसीआई बैंक के पास एक दुकान के ऊपर बने कमरे में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे 23 आरोपियों को काबू कर लिया. जिनके कब्जे से 3 जोड़ी ताश और 2 लाख 88 हजार के करीब रुपये बरामद किए.
सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मुहिम तहत पुलिस की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान गुप्त जानकारी मिली कि आईसीआईसीआई बैंक के पास वाली गली में दुकान के उपर बने कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.