कैथलःगांव मानस से गांव मागो माजरी जाने वाले कच्चे रास्ते के पास खेत में पराली में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. खेत में पराली का इस्तेमाल कर शव को जलाने को जलाने के लिए किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.
किसान जब खेत में पहुंचा तो देखा शव
बताया जाता है कि नरकंकाल राजपथ नाम के किसान के खेत में मिला है, किसान जैसे सुबह खेत में पहुंचा उस वक्त खेत में पराली के बीच जले हुए इंसान का शव मिला. शव के अस्थि पिंजर को पराली के अंदर से कुत्ते खा रहे थे. इसके बाद पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया गया. शव के पास से कुछ कपड़े और चप्पल मिले हैं.