हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथलः खेत में पराली में मिला जला हुआ नरकंकाल, इलाके में सनसनी - पराली में जलाया शव

शव के अस्थि पिंजर को पराली के अंदर से कुत्ते खा रहे थे. इसके बाद पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया गया. शव के पास एक कमीज का एक टुकड़ा और चप्पल मिले हैं.

Burning dead body in field
Burning dead body in field

By

Published : Nov 27, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 4:02 PM IST

कैथलःगांव मानस से गांव मागो माजरी जाने वाले कच्चे रास्ते के पास खेत में पराली में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. खेत में पराली का इस्तेमाल कर शव को जलाने को जलाने के लिए किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.

कैथलः खेत में पराली में मिला जला हुआ नरकंकाल

किसान जब खेत में पहुंचा तो देखा शव
बताया जाता है कि नरकंकाल राजपथ नाम के किसान के खेत में मिला है, किसान जैसे सुबह खेत में पहुंचा उस वक्त खेत में पराली के बीच जले हुए इंसान का शव मिला. शव के अस्थि पिंजर को पराली के अंदर से कुत्ते खा रहे थे. इसके बाद पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया गया. शव के पास से कुछ कपड़े और चप्पल मिले हैं.

नरकंकाल के पास से मिले चप्पल.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए कंकाल को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की पहचान की जा रही है और फिलहाल अभी जांच चल रही है कि इसको कहां से लेकर यहां पर लाया गया या कोई स्थानीय व्यक्ति है या किस तरीके से इसको जलाया गया. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि शख्स को पहले मार के यहां पर बाद में यहाँ जलाया गया या जिंदा जलाया गया.

नरकंकाल के पास से मिले कपड़े.

ये भी पढ़ेंः- पुलिस कर्मियों को मिले आवास, विभाग ने दिया आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्लैट

Last Updated : Nov 27, 2019, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details