कैथल:जिला कैथल में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब में पार्टी विधायकों के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कैथल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजपाल तंवर ने कहा कि जो पंजाब में भाजपा विधायक का चीर हरण किया गया है, वह घोर निंदनीय है. उन्होंने इस घटना की निंदा की.
तंवर ने की बिहार बीजेपी विधायकों की निंदा
वहीं बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से विपक्ष के साथ बदसलूकी मामले में उन्होंने कहा कि पार्टी से ऊपर उठकर उनकी निंदा करता हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए था.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया पंजाब में विधयाकों से बदसलूकी के खिलाफ रोष प्रदर्शन, देखिए वीडियो आंदोलन में नकली किसान हैं- तंवर
पूर्व चेयरमैन राजपाल तंवर ने किसान आंदोलन पर कहा कि यह कोई किसानों का आंदोलन नहीं है. यह नकली किसान हैं. इनका किसानों से कोई लेना देना नहीं है. आंदोलन से इन लोगों की रोजी-रोटी चल रही है. किसान कभी भी अपनी ट्रॉली में ऐसी (AC) नहीं लगा सकता. किसान तो अपने ट्रॉली में एक लोहे का कुंडा तक नहीं लगवा सकता. एलईडी(Led) और ऐसी (AC) कहां से लगवा सकता है.
आंदोलन में विदेशी फंडिंग हो रही है- तंवर
उन्होंने कहा कि आंदोलन में विदेशी फंडिंग हो रही है. यह देश तोड़ने की साजिश है. वहीं 300 लोगों की मौत पर राजपाल तवर ने कहा कि जो मरे हैं मैं उनके ऊपर शोक प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि ऐसे तो लोग मरते रहते हैं. यह आम लोग हैं.