कैथल: एंटी नारकोटिक सेल शनिवार शाम गांव खरकां से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 16 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो पंजाब से नशीले पदार्थ लाकर कैथल जिले में बेचता है. पुलिस ने आरोपी से मिली जानकारी के बाद पंजाब में बैठे नशा सप्लायर की पहचान कर ली है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गिरफ्तार किए गए तस्कर के भाई और पिता को भी इससे पहले एक अन्य मामले में स्मैक सहित गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी तस्कर शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.